जिद थी कि जेईई-एडवांस्ड का रिकॉर्ड ब्रेक करना है : वेद लाहोटी

असंभव कुछ भी नहीं है। यदि ठान लिया जाए तो सब संभव है। जीवन में लक्ष्य होना चाहिए और वो बड़ा होना चाहिए। इसके बाद मेहनत भी उसी स्तर की होनी चाहिए। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। यदि आपने टारगेट के अनुसार मेहनत की है तो आपको सफलता भी जरूर मिलेगी। लर्निंग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना जरूरी है। ये कहना है जेईई एडवांस्ड-2024 के आल इंडिया टॉपर और इस परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्र वेद लाहोटी का। वेद ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड ब्रेक करने की जिद पाली और उसे पूरा करके बताया। वेद ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है तथा 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़़ दिए हैं। वो पिछले सात वर्षों से एलन क्लासरूम स्टूडेंट है। जेईई-एडवांस्ड को ही लक्ष्य रखने वाले वेद ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि आगे कौनसे इंस्टीट्यूट और कौनसी ब्रांच में कॅरियर बनाना है। कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए। जेईई-मेन 2024 में में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की। वेद हर बात का तार्किक जवाब लेने में विश्वास रखता है। बचपन में स्कूल में किसी सब्जेक्ट में नम्बर कम आ जाते थे तो अपने नाना को लेकर स्कूल चले जाता था और टीचर्स से पूछता था कि नंबर कम क्यों आए ? यह जुनून आज भी कायम है। जेईई-एडवांस्ड में दो सवाल गलत हुए हैं और इसके लिए भी वेद ने चैलेंज डाला है कि ये कैसे गलत हुए। परिवार में नाना आर सी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं। मां जया लाहोटी गृहिणी हैं तथा पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं।

कुछ न कुछ पढ़ते रहना है
वेद पूरी तरह से पढ़ाकू स्टूडेंट है। खाना खाते समय हो या खाली बैठे समय कुछ न कुछ पढ़ते रहना और नए-नए विषयों के बारे में जानने में रूचि रखता है। वेद लाहौटी स्मार्ट वर्क में विश्वास रखता है। अपने टीचर्स की पूरी बात मानता है, उन्हीं के बताए अनुसार पढ़ता है। टीचर्स जिस टॉपिक को जितना पढ़ने के लिए कहते हैं, उतना ही पढ़ता है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि अनावश्यक मेहनत नहीं हो। यदि टीचर्स ने प्रैक्टिस के लिए कहा तो प्रेक्टिस ही करनी है।

मैथ्स पसंदीदा सब्जेक्ट
वेद का पसंदीदा सब्जेक्ट मैथ्स है और इसीलिए सवाल हल करना बहुत पसंद है। मैथ्स में सवाल हल करना अच्छा लगता है इसी कारण फिजिक्स के सवालों को भी पूरा समय देता है। इसके बाद दूसरे सब्जेक्टस पढ़ता है। अभी तक पढ़ाई को कोई शेड्युल तय नहीं है। क्लासेज जैसे होती है वैसे ही पढ़ाई का शेड्युल तय होता है। वेद 8 घंटे नींद लेने से कभी कम्प्रोमाइज नहीं करता। नियमित दिनचर्या को फोलो करने की कोशिश करता है। वेद को चेस और क्रिकेट खेलने का शौक है लेकिन इसके लिए कभी स्कूल या डिस्ट्रिक्ट लेवल की टीम में भाग नहीं लिया। इसके अलावा सिर्फ पढ़ना ही शौक है जब भी समय मिलता है कुछ न कुछ पढ़ता रहता है। इसके अलावा टीवी देखना, मूवी देखना जैसे कोई शौक वेद को नहीं है।
————
मां और नाना मोटिवेटर
वेद के लिए उसकी मां जया लाहौटी और उसके नाना आर सी सोमानी रियल मोटिवेशन हैं, जब भी किसी परेशानी में होता है तो इनसे बात करता है और उनकी बात मानते हुए आगे बढ़ जाता है। अपने होम टाउन इंदौर में रहने के दौरान हर बात के लिए नाना के साथ रहता था तो कोटा में पढ़ाई के दौरान मम्मी ने पूरा साथ दिया। परीक्षा के दौरान भी मां पूरी तरह साथ रही और मोटिवेट करती रही।
——–
कोटा में पढ़ने की जिद थी
वेद कोटा में पढ़ना चाहता था। वेद ने एलन टैलेंटेक्स एग्जाम कक्षा 6 में दिया और इसके साथ ही एलन में एडमिशन भी लिया। कक्षा 10 पास के बाद कोटा आना है यह तय कर लिया था। कोटा के बारे में बहुत सुना हुआ था। यहां का कॉम्पीटिशन और यहां की पढ़ाई को लेकर वेद बहुत इच्छा रखता था, इसे देखते हुए ही एलन कोटा में पढ़ाई शुरू की। कोटा में जो सुना था उससे भी अच्छा पाया। यहां का माहौल, सुविधाएं और फैकल्टीज का स्तर बहुत अलग पाया। वेद इसे अपना लक्ष्य पूरा करने में सबसे बड़ा निर्णय मानता है।
——
दोस्तों ने दिया टफ कम्पीटिशन
वेद को अपने बैच में टफ कम्पीटिशन मिला। उसके साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का स्तर भी वेद के स्तर का ही था। ऐसे में टेस्ट में एक-एक अंक को लेकर पूरा कम्पीटिशन दोस्तों से मिलता था। क्लास में भी डाउट्स को लेकर बहुत अच्छे डिस्कशन होते थे। यही कारण रहा कि टॉपिक्स क्लीयर होते चले गए और सब्जेक्ट स्ट्रांग हो गए।
—-
वेद का एकेडमिक कॅरियर
कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए। जेईई-मेन 2024 में में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की। वेद लाहौटी बचपन से पढ़ाई में अच्छा रहा है। कक्षा 5 व 6 में आईएमओ में इंटरनेशन रैंक-2 प्राप्त की। कक्षा 8 में इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मैडल हासिल किया। आईआईटी कानपुर की टेककृति-2020-21 में रैंक-1 प्राप्त की। इसके अलावा कई ओलम्पियाड के लिए कैम्प और फाइनल तक में सलेक्शन हुआ। टैलेंटेक्स में कक्षा 6 से 10 तक फाइनल में रैक प्राप्त की। कक्षा 8 में एलन चैम्प में आल इंडिया रैंक-9 प्राप्त की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments