जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

iit kanpur0

-आईआईटी कानपुर करवाएगी परीक्षा, परीक्षार्थी को 10 परीक्षा केन्द्र चुनने होंगे, पासवर्ड बदलने और किसी से साझा नहीं करने की सलाह

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इन परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक और जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्रता भी जारी कर दी गई है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा 18 मई 2025, रविवार दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।

जेईई-एडवांस्ड के आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अपना जेईई-मेन का एप्लीकेशन नम्बर, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। आईआईटी कानपुर द्वारा विद्यार्थियों को सुरक्षा कारणों अपने पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड बनाने की सलाह दी गई है। साथ ही अपने पासवर्ड को किसी अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करने के लिए भी कहा गया है। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका एवं कैटेगरी सर्टिफिकेट स्केन कर अपलोड करने होंगे। इसमें ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद का ही मान्य होगा। सर्टिफिकेट 1 अप्रैल के बाद का नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को इनफोर्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन को भरकर अपलोड करना होगा, जिससे उन्हें काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन तक सर्टिफिकेट बनाने का समय मिल जाएगा। विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 10 परीक्षा केन्द्र चुनने होंगे।

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रेल से 2 मई तक होगा। आवेदन शुल्क महिला व एसससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपए तथा शेष 3200 रुपए होगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जेईई-मेन में शामिल हुए करीब 15 लाख विद्यार्थियों में से टॉप-2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी हो गई है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments