
-A3 न्यू लुक कप अंडर – 15 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। A3 स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित A3 न्यू लुक कप अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा स्पोर्ट्स ने ओमेंद्र अकादमी को नौ विकेट से हराया।
ओमेंद्र अकादमी 81 रन पर ऑल आउट हो गई। ओवेश ने 15, कुश मीना 14 ने रन बनाए। कोटा स्पोर्ट्स की और से रिषभ ने 3,याग्निक ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटा स्पोर्ट्स की टीम ने 15.4 ओवर में 1 विकेट से 82 रन बना मैच जीत लिया। चारुश ने 27,रेयांश ने 19, माधव ने 12 रन का योगदान दिया। ओमेंद्र अकादमी की और से लव मीना ने 1 विकेट लिया।
मैच मे रीना मालवीय (मालवीय स्पोर्ट्स) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।