चीन में भी महकी कोटा की महक

da07aa70 4d9d 4634 bb72 321270aad52d
महक शर्मा

-एशिया कप में जीता रजत पदक 

कोटा। चीन में 2 से 7 जुलाई के बीच आयोजित एशिया कप के वूशु इवेंट में रजत पदक प्राप्त कर कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी महक शर्मा ने विदेशी धरती पर भारत का तिरंगा लहरा दिया है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि महक शर्मा ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक प्राप्त किया है। कोटा के निकट सीन्ता गांव की रहने वाली महक शर्मा अब कोटा से दूसरी महिला खिलाड़ी है जिसने अंतरराष्ट्रीय वुशु मंच पर पदक प्राप्त किया है। इससे पहले पिछले वर्ष ब्रुनेई में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दिव्यांशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। इनके अलावा याशिता कुमावत जूनियर एशियन चैंपियनशिप में और प्रियांशी गोतम जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कोटा से अब तक चार बालिकाएं और दो बालक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कोटा राजस्थान से देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालक वर्ग में महिपाल सिंह गुर्जर राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सातवीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2013 में राजस्थान को पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाया था और पिछले वर्ष तौसीफ हसन ने मास्को कप में कांस्य पदक प्राप्त किया था। बेटी महक की इस उपलब्धि से पिता अशोक शर्मा , माता सरिता शर्मा , बड़े पापा राम अवतार शर्मा सहित पूरे गांव व महाबली परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों में खुशी की लहर है। महक की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उनके ओएसडी राजीव दत्ता, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, जिला वुशु संघ कोटा के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम व कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने महक और उसके कोच अशोक गोतम को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments