प्रियांशी ने राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में जीता 7वाँ स्वर्ण पदक

e5547a6f 5aed 4dfa aac8 7224cf0967da

 कोटा। हैदराबाद में 1 से 6 जुलाई के बीच आयोजित 24 वीं जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी प्रियांशी गोतम ने स्वर्ण पदक व केशव टेलर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

7वी बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनी प्रियांशी

कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि प्रियांशी चार बार सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्वर्ण पदक, एक बार स्कूल गेम नेशनल में स्वर्ण पदक, एक बार खेलो इंडिया विमेंस लीग में स्वर्ण पदक और दूसरी बार जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।
झालावाड़ के तुषार ने भी जीता स्वर्ण
झालावाड़ में कोच सूरज गोतम की देखरेख में संचालित महाबली स्पोर्ट अकैडमी के खिलाड़ी तुषार जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच के अंदर उत्तर प्रदेश को नॉकआउट मारकर स्वर्ण पदक जीता है यह तुषार जाट का चौथा नेशनल था और पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। तीनों खिलाड़ियों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लोक सभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता राजस्थान वुशु संघ अध्यक्ष हीरानंद कटारिया भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा एन आई एस कोच सूरज गौतम ललित कुमार अवस्थी ने बधाई दी भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments