
-श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन श्री गणपति पूजन से किया जाएगा। कृष्ण जनमोत्सव के लिए कृष्ण लीलाओं की झांकियों की तैयारी अंतिम पड़ाव पर है।
मंदिर अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल ने बताया है कि झांकियों का शुभारंभ 15 अगस्त शुक्रवार को सायं 7 बजे श्री हनुमान प्रसाद गर्ग परिवार द्वारा किया जाएगा।
गर्ग साहब विधिवत गजानन महाराज का पूजन सभी भक्तों के मध्य श्री कृष्ण की विभिन्न लीला झांकियों का शुभारंभ करेंगे। महामंत्री जितेन्द्र गोयल ने बताया है कि मंदिर प्रांगण में करीबन 25 झांकियों द्वारा श्री कृष्ण लीलाओं का संजीव चित्रण विधुत सज्जा से संयोजित कर दर्शाया जावेगा।
झांकी दर्शन रात्रि 11 बजे तक खुले रहेंगे।