नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम बारां में 31 से

-पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ, पर्यावरण अन्वेषक,पर्यावरण कार्यकर्ता ,पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक, शोधकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी

बारां। भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय द्वारा दिनांक 31 अगस्त रविवार से 1 सितम्बर सोमवार तक आयोजित दो दिवसीय नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम का उदघाटन इंटेक नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर सुखदेव सिंह करेंगे।
इंटेक एडवाइजरी कमेटी बारां के चेयरमैन विष्णु साबू ने बताया कि ” यह पहला मौका होगा जब इंटेक नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन स्तर के अधिकारी हाड़ौती संभाग में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि” इंटेक बारां चैप्टर द्वारा आयोजित नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम में पूरे देश भर के पर्यावरण संरक्षण में लगे हुए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ, पर्यावरण अन्वेषक,पर्यावरण कार्यकर्ता ,पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक, शोधकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी जिसमें द डेली पायनियर नईदिल्ली के चीफ एडीटर ज्ञानेश्वर दयाल, मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त वाटरमेन डॉ राजेंद्र सिंह और अन्य ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से सहभागियों के लिए विशेष रूप से उद्बोधन देंगे।”

whatsapp image 2025 08 24 at 01.12.57

इंटेक बारां चैप्टर की कार्यकारिणी के सदस्य देवेन्द्र अदलखा ने बताया कि” यह आयोजन देश में काफी समय बाद आयोजित होगा जिससे पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ देश की पर्यावरण नीति नियमों की समीक्षा करने हेतु एकत्रित हो रहे हैं।
सिम्पोजियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय चिन्तन के बाद पर्यावरण संरक्षण और वन अभ्यारण्य क्षेत्र की नई पालिसी का प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री और वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली को भेजा जाएगा।”

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments