
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बताया कि कैसे जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशियाँ लाएँगे और भारत की विकास यात्रा को गति देंगे। इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधार ‘हर परिवार में खुशियां लाएंगे’। उनका यह राष्ट्र के नाम संबोधन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहले घोषित जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से एक दिन पहले आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कहा था, “जीएसटी 2.0 देश के लिए समर्थन और विकास की दोहरी खुराक है। 21वीं सदी में भारत की प्रगति को गति देने के लिए जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार किए गए हैं। मैंने इस दीपावली और छठ पूजा से पहले खुशियों का दोहरा धमाका करने का वादा किया था।”
नई जीएसटी दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी। जिनके परिणामस्वरूप कई उपभोक्ता उत्पादों की कीमतें कम हो जाएँगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे लोगों के हाथ में अधिक नकदी होगी जो अन्यथा करों में चली जाती।
वर्तमान में 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब के अंतर्गत आने वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएँ 5 प्रतिशत कर स्लैब में आ जाएँगी। इस बदलाव के परिणामस्वरूप 28 प्रतिशत कर स्लैब के अंतर्गत आने वाली 90 प्रतिशत वस्तुएँ भी 18 प्रतिशत कर स्लैब में आ जाएँगी।