कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बेरोजगारी, किसान संकट, वोटर लिस्ट घोटाला, चुनाव आयोग की भूमिका और अर्थव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए

untitled

पटना में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को भाजपा के लिए बोझ बताते हुए बेरोजगारी, किसान संकट, वोटर लिस्ट घोटाला, चुनाव आयोग की भूमिका और अर्थव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। खरगे ने एनडीए में अंदरूनी कलह को खुलकर सामने लाते हुए कहा कि भाजपा अब नीतीश कुमार को बोझ मानने लगी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीतीश को ‘मेंटली रिटायर्ड’ समझ चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी और किसान आंदोलन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है। 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा है, जबकि बिहार में बेरोजगारी दर 15% से ऊपर पहुंच चुकी है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी अधूरा रहा। 2020-21 के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 से अधिक किसानों की जान गई।

खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार की तर्ज पर पूरे देश में लाखों वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब है गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित तबकों के अधिकारों की चोरी. इसे उन्होंने लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया।
चुनाव आयोग को भी कांग्रेस ने निशाने पर लिया। खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों पर टिकी है, लेकिन अब चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से जुड़े हाल के विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग जवाब देने के बजाय विपक्ष से एफिडेविट मांग रहा है।
खरगे ने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया। लाखों युवा रोजगार के बिना भटक रहे हैं। 8 साल बाद सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ और अब वही सुधार किए जा रहे हैं, जिनकी मांग कांग्रेस ने शुरू से की थी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments