पर्यटक आएं तो सफल हो चम्बल रिवर फ्रंट का निर्माण!

whatsapp image 2025 03 18 at 10.03.04
फोटो ए एच जैदी

-ए एच जैदी-

a h zaidi
ए एच जैदी

(नेचर प्रमोटर)

कोटा में पर्यटन को बढावा देने के लिए करोडों रूपए की लागत से चम्बल रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया। निर्माण के बाद से अब तक लाखों पर्यटक इस दर्शनीय स्थल का अवलोकन कर चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ ऐसी कमियां हैं जिन्हें दुरूस्त किया जाना जरूरी है ताकि न केवल स्थानीय बल्कि देश विदेश के पर्यटक इसे देखने आएं।

whatsapp image 2025 03 17 at 16.44.19
फोटो ए एच जैदी

फोटो में दिखाया गया चम्बल रिवर फ्रंट का यह स्थान टेंट लगाने के लिए सुरक्षित रखा था लेकिन अर्सा बीत जाने के बावजूद यहां अभी तक तो टेंट नहीं लगे। यदि इस खाली स्थान पर बगीचा लगा दिया जाय जिसमें गुल मोहर के पेड़ भी हों तो गर्मी में इसके लाल नारंगी फूल चम्बल रिवर फ्रंट की खूबसूरती बढ़ाएंगे ।

whatsapp image 2025 03 17 at 16.43.39
फोटो ए एच जैदी

ऐसे ही एक अन्य ​फोटो में जो खाली स्थान दर्शाया गया है उसका भी उपयोग किया जाना चाहिए। जैसे इसके सामने ऊंटों के पास खजूर के पेड़ लगाए गए हैं।
रिवर फ्रंट के किराए कम करने का भी प्रस्ताव भेजे ताकि पर्यटक बढें। इस रिवर फ्रंट का टिकट इतना ज्यादा है कि गरीब परिवार के लिए यहां आना वश में नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति रिवर फ्रंट का पूर्वी हिस्सा देखना चाहता है।

whatsapp image 2025 03 18 at 10.02.47
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिमी भाग का टिकट रेट कम किया जाने का प्रयोग सफल रहा। यदि रिवर फ्रंट पर शाम को भीड़ बढ़ाना है तो पर्यटकों को आकर्षित करना होगा। इसके लिए टिकट दर ​कम किया जाना जरूरी है। अब परीक्षाओं के बाद स्कूल बच्चों का ग्रीष्मावकाश होगा। ऐसे में बच्चे यहां घूमने आना चाहेंगे। आम अभिभावक ​अधिक टिकट दर की वजह से दुविधा में रहेगा। कोटा में पर्यटन को आम लोगों तक पहुंचना हे तो एक बार कुछ समय के लिए टिकट कम करके देखना चाहिए क्योंकि माउथ पब्लिसिटी बहुंत महत्वपूर्ण है। इसका जितना प्रसार प्रचार हो अच्छा रहेगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments