
-पाटनी की विधायक संदीप शर्मा से शाहबाद जंगल बचाने की अपील
कोटा। वृक्षारोपण अभियान के अग्रदूत दिगंबर जैन मुनि आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज का शनिवार को अनंतपुरा स्थित स्मृति वन एवं लव कुश वाटिका में स्मृति वन सलाहकार समिति एवं चंबल संसद के सदस्यों ने उत्पाद प्रक्षालन कर तथा श्रीफल भेंट कर उनका आत्मिक अभिनंदन किया।

समिति के अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर विशेष आमंत्रित विधायक संदीप शर्मा को शाहबाद जंगल बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक प्रशांत पाटनी ने शाहबाद जंगल को बचाने में सहयोग की मांग की। संदीप शर्मा ने सकारात्मक आश्वासन दिया। जैन समुदाय के लोगों ने शाहबाद का जंगल नहीं कटेगा के उद्घोष लगाए।
,
Advertisement