समिति सदस्यों ने प्रज्ञा सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन किया स्मृति वन में 

img 20250705 170741
-पाटनी की विधायक संदीप शर्मा से शाहबाद जंगल बचाने की अपील 
 कोटा। वृक्षारोपण अभियान के अग्रदूत दिगंबर जैन मुनि आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज का शनिवार को अनंतपुरा स्थित स्मृति वन एवं लव कुश वाटिका में स्मृति वन सलाहकार समिति एवं चंबल संसद के सदस्यों ने उत्पाद प्रक्षालन कर तथा श्रीफल भेंट कर उनका आत्मिक अभिनंदन किया।
img 20250705 174238
समिति के अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर विशेष आमंत्रित विधायक संदीप शर्मा को शाहबाद जंगल बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक प्रशांत पाटनी ने शाहबाद जंगल को बचाने में सहयोग की मांग की। संदीप शर्मा ने सकारात्मक आश्वासन दिया। जैन समुदाय के लोगों ने शाहबाद का जंगल नहीं कटेगा के उद्घोष लगाए।
,
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments