
-राजस्थान ललित कला अकादमी और कोटा हेरिटेज सोसायटी के सहयोग से आयोजन में कला प्रेमियों ने दिखाई रूचि
कोटा। कला दिवस के उपलक्ष में 15 अप्रैल को कोटा-कला दिर्घा में 10 दिवसीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान ललित कला अकादमी और कोटा हेरिटेज सोसायटी के सहयोग से हुआ। कला प्रदर्शनी का शुभांरभ सुबह 10:30 पर दीप प्रवज्वलन के साथ हुआ।
शहर के कई कलाप्रेमियों ने दिलदार कुरैशी से कोटा बून्दी शैली कि बारीकियों के बारे मे जाना।जिनमें विशेषकर पृथ्वीपाल सिरोहियो, मो०वसीम,डॉ सुधिर गुप्ता, अशोक शर्मा, ए एच जैदी, विक्टोरिया सिंह, जयवर्धन सिंह और यशवंत यादव ने विशेष रुची दिखाई।
प्रदर्शनी का शुभारंभ चित्रकार दिलदार कुरेशी और सहयोगिका ओजस्वी माहेश्वरी के सानिध्य में हुआ। प्रदशनी में लगभग 30 चित्रों का प्रदर्शन किया गया जिसमें रिसायत कालीन चित्रों से लेकर रामसिंह जी सवारी और । रूपये बराबर भगवान विष्णु के अवतार शामिल हैं।
द्वितिय पारी में शाम को चार बजे से कार्यशाला में कलाप्रेमियों ने हिस्सा लिया और दिलदार कुरैशी से लघु चित्रकला की बेसिक जानकारी और उसको बनाने के तरीके सीखे और कागज पर कच्चे चित्र उकेरे।
Art k prati jagrukta lane mai, bhut badiya work kar rahe hai aap sahi….sabhi ko Dil se Shubhkamnaye…