
-वैज्ञानिक बनने की प्रयोगशाला है प्रदर्शनी: दिनेश विजय
कोटा. एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल नयागांव कोटा में आज वार्षिक प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल के निदेशक शुभम विजय महक विजय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।चैयरमैन दिनेश विजय एवं पुष्पांजलि विजय ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल को सराहा। प्रदर्शनी के अंतर्गत बच्चों ने चंद्रयान-3, बैंक, 3D शेप , हृदय से संबंधित अनेक वर्किंग कार्यरत मॉडल्स का प्रदर्शन किया। दिनेश विजय ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चो को प्रोत्साहित करते है जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हो सकें तथा नवाचार जीवन में उच्च शिखर तक पहुंचते है । ये आयोजन वैज्ञानिक बनाने की प्रयोगशाला है । विद्यालय की प्राचार्य जसविंदर साहनी ने कहा कि यही प्रतिभाशाली बच्चे भविष्य में अब्दुल कलाम आज़ाद जैसे महान वैज्ञानिक बनते हैं। प्रदर्शनी में विद्यालय के व्यवस्थापक भुवनेश विजय का सहयोग रहा।