कला को समर्पित तीन दिवसीय ‘स्वरंग’ वर्कशॉप कल से

whatsapp image 2024 12 19 at 11.30.52

-आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजस्थान एवं राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के चित्रकला विभाग के संयुक्त आयोजन में ख्यातिप्राप्त कलाकार लेंगे भाग

कोटा। आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजस्थान एवं राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कला वर्कशॉप ‘स्वरंग’ का आयोजन किया जाएगा। यह वर्कशॉप चित्रकला विभाग के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। स्वरंग वर्कशॉप 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें अन्तरराष्ट्रीय कलाकार, देश के नामी कलाकार तथा हाड़ौती अंचल के कलाकारों को महत्व मिलेगा। यह चित्रकला वर्कशॉप का आयोजन हाड़ौती क्षेत्र में चित्रकला की उपलब्धियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कहा कि चित्रकला विभाग की ओर से यह कार्यक्रम स्वर्णजयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्कशॉप में दुबई से अतुल पानसे, नेपाल से अनीता भटटरिया, दिल्ली से विजया वैद्य, नासिक से अनिकेत महाले, कोलकाता से मोमिता घोष , ख्याति प्राप्त म्यूरल कलाकार धनंजय कर्माकर , अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पूणे से संजय देसाई , रांची के प्रवीण करमाकर राजस्थान से शंकर शर्मा, युगल किशोर शर्मा, शाहिद परवेज़ आदि ख्याति प्राप्त लगभग दो सौ कलाकार आ रहे हैं ,जो अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शालिनी भारती ने कहा कि इस वर्कशॉप के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ख्याति नाम कलाकार एवं कला शिक्षकों के साथ उनके अनुभव एवं कार्यशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जो कि उनके अपने कला अनुशासन में उपयोगी रहेगा ।
तीन दिवसीय वर्कशॉप में हाड़ौती क्षेत्र के विद्यार्थियों और कलाकार के साथ साथ देश-विदेश के कलाकार भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments