
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ‘राष्ट्रीय युवा संसद 2025 विकसित भारत’ हेतु गुरूवार को प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत नोडल महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय कोटा से प्राप्त प्रचार-प्रसार सामग्री एवं पोस्टर का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रोशन भारती एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. शालिनी भारती एवं प्रो. सविता वर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समय सिंह मीणा, डॉ. कल्पना श्रृंगी, डॉ. चंचल गर्ग, डॉ. रसीला एवं स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओ के द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रोशन भारती के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विकसित भारत एवं जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 2025 की पूर्ण जानकारी दी गई। जिसके तहत समस्त स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को 1 मिनट का वीडियो विकसित भारत विषय पर बनाकर माय भारत पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर उस पर अपलोड करना होगा। वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है। इसके उपरांत वीडियो की गुणवत्ता के आधार पर कोटा संभाग – कोटा,बांरा, बूंदी और झालावाड़ से चयनित लगभग 100-150 विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालय कोटा पर आयोजित संभाग स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 2025 कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित यह अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय राजनीति और राष्ट्रीय नीति निर्धारण में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा।