गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभागिता और राजकीय संग्रहालय का किया भ्रमण

whatsapp image 2025 01 26 at 15.21.42

कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस 26 जनवरी के प्रथम सत्र में चारों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. समय सिंह मीना, डॉ. कल्पना श्रृंगी, डॉ. रसीला और डॉ. चंचल गर्ग के नेतृत्व में महाविद्यालय के नवीन भवन प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सभी प्रतिभागी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भागीदारी की और परेड में सम्मिलित हुए। द्वितीय सत्र में माय भारत आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत चारों कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिभागी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने राजकीय संग्रहालय, कोटा का भ्रमण किया जिसमें विद्यार्थियों को संग्रहालय में मौजूद शिलालेखों , ताम्रपत्रों , पाण्डुलिपियों, प्राचीन सिक्के, मुद्राओं, प्राचीन राजाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले अस्त्र-शस्त्र, आभूषण, परिधान, प्राचीन चित्रकारी और मूर्तिकला आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

whatsapp image 2025 01 26 at 15.21.41

कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. समय सिंह मीना ने स्वयंसेवकों को संग्रहालय की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और उन्हें अपने अध्ययन के लिए इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. रसीला, डॉ चंचल गर्ग और डॉ कल्पना श्रृंगी द्वारा स्वयंसेवकों को संग्रहालय भ्रमण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें समझायी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments