
कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिनतम प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के तीसरे अटेम्प्ट के संबंध में आईआईटी कानपुर द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यह केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने जेईई-एडवांस्ड के तीसरे अटेम्प्ट के लिए कॉलेज से विड्रा कर लिया था।
जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को दो पारियों में देश के विभिन्न परीक्षा शहरों में संपन्न होगी। इस वर्ष इस परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए तीसरा अटेम्प्ट केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है, जिन्होंने 5 से 18 नवम्बर के मध्य जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था और अपने प्रवेशित कॉलेज से सीट विड्रा कर ली थी। यह आवेदन स्टूडेंट्स ने तीसरे अटेम्प्ट के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा नोटिस के आधार पर किया था, इस आदेश को बाद में ज्वाइंट सीट अलोकेशन बोर्ड ने वापस ले लिया था।
आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों में तीसरे अटेम्प्ट के लिए इलिजेबल स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज के डीन या डायरेक्टर से वैरिफाइड लेटर, स्वयं का लिखा हुआ एफिडेविट एवं कॉलेज या यूनिवर्सिटी से वैरिफाइड विड्राअल लेटर स्केन कर अपलोड करने होंगे, जिसके फार्मेट जेईई-एडवांस्ड की इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी कर दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में यदि विद्यार्थी गलत पाया जाता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
जेईई-मेन की तीन दिनों में 6 शिफ्टों में परीक्षा संपन्न हो चुकी है, आगामी 28, 29 व 30 नवम्बर को 5 शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी। ज्ञान है कि इस वर्ष जेईई-मेन के इतिहास में सर्वाधिक विद्यार्थी करीब 13 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं।