
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जैविक कृषि पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ रामावतार जाट प्रमुख कृषि वैज्ञानिक (आईसीएआर कोटा केंद्र) रहे। आपने विद्यार्थियों को जैविक कृषि के विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। आपने बताया कि जैविक कृषि का कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न रोजगार प्राप्त किये जा सकते हैं। विभिन्न प्रकार से जैविक खाद तैयार करके भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओ के साथ-साथ छात्रों ने भी उत्साह से भाग लिया और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. सुमन गुप्ता द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम मैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. सुनीता गुप्ता द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापन किया गया। महिला प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. मंजू गुप्ता, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. संतोष मीना, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. नुसरत फातिमा,प्रो. शशिप्रभा, डॉ मोनिका, डॉ रसीला, डॉ तलविंदर कौर की कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही।