देवली मांझी विद्यालय में रोपा एसोसिएशन द्वारा डेढ़ सो जर्सीयों का वितरण

school student

कोटा। रेसपीयन ऑफिसर्स पेंशनर्स एसोसिएशन (रोपा ) द्वारा ब्लॉक सांगोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली मांझी में कक्षा 1 से 8 वीं तक अध्ययनरत 150 छात्र छात्राओं को जर्सी का वितरण किया गया।
रोपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी एवं सचिव सुरेन्द्र सिंह बत्रा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि सामाजिक सरोकार से संबंधित एसोसिएशन के इस कार्यक्रम की श्रंखला में ग्रामीण हल्के के निर्धन और पिछड़े हुए विद्यार्थियों को इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों विशेषकर जर्सी वगैरह की अत्यंत आवश्यकता होती है ,इसी वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को चुना गया है, इसी श्रंखला में 11 दिसंबर को रोपा एसोसिएशन द्वारा बोरकुई विद्यालय में भी जर्सी वितरण किया गया था। जर्सीया पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी और उल्लास की झलक साफ दिखाई पड़ रही थी।
इस कार्यक्रम में देवली मांझी पंचायत की सरपंच श्री मति शकुंतला बाई ,एस एम सी अध्यक्ष श्री राम दयाल सुमन ,प्रभारी प्रधानाचार्य श्री मति अनिता कुशवाहा मय समस्त स्टाफ सदस्यों सहित ,गणमान्य ग्रामीण अतिथियों के अतिरिक्त रोपा के सभाध्यक्ष भँवर सिंह पंवार , कोषाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबेन्द्र सिंह भाटी, देवी शंकर मेवाड़ा,उपाध्यक्ष यतीश विजयवर्गीय, सह सचिव राधेश्याम शर्मा, लाडपुर ब्लॉक प्रभारी रमेश पंचोली एवं कार्यकारी सदस्य धीराज सिंह सोलंकी आदि भी सामजिक सरोकार से संबंधित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments