नई किरण नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन

50ab6446 cfa4 4b69 8a54 7c34e79c32b1

कोटा। आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में ‘नई किरण नशा मुक्ति केंद्र’ की स्थापना की गई। प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने नशा केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आयुक्तालय कालेज शिक्षा के निर्देश पर संचालित नशामुक्ति केंद्र की स्थापना राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल है। राष्ट्रीय सेवा योजना के दस स्वयं सेवक सखा एवं सखी को बनाया गया है। इनका मुख्य उद्देश्य समाज में फैले रहे विभिन्न नशा उत्पादों के प्रति महाविद्यालय के विद्यार्थियों में चेतना जागृत कर इन बुराइयों से दूर रहने के लिए समझाना है और आगे आना है। नशा से मुक्त होकर ही हम सही मायने में राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी को नशामुक्त बनाना ही हम सभी का सबसे बड़ा उद्वेश्य है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर आदित्य कुमार गुप्त, प्रोफेसर रामावतार सागर, प्रोफेसर दीपा चतुर्वेदी, प्रोफेसर संजय कुमार लकी , प्रोफेसर हरकेश बैरवा प्रोफेसर के.जी. महावर, प्रोफेसर नुसरत फातिमा, तथा डॉ चंचल गर्ग, डॉ. गोविंद मीणा, विकास, निखिल महावीर आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments