
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में शहीद दिवस कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन हम सभी को जीवन जीने की रोशनी देता है। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य, मंत्रालयिक कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पुष्पार्पण के बाद महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन जो तेने कहिये पीर पराई जानी रे , रघुपति राघव राजा राम आदि भजनों का गायन किया गया। गांधीजी के प्रिय भजन का गायन प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती, प्रोफेसर एच एन कोली विवेक मिश्र व छात्र परमहंस ने किया तथा समवेत स्वर में सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीयों ने गाया। गांधीजी को और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को याद करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में एन एस एस की चारों इकाइयों का सहयोग व समन्वय रहा । प्रोफेसर शालिनी भारती, दीपा चतुर्वेदी , प्रोफेसर मंजू गुप्ता विवेक शंकर, आदित्य कुमार गुप्त, प्रोफेसर संदीप चौहान, मनोरंजन सिंह अमिताभ बासु, बसंत लाल बामनिया, पूनम मैनी, अनिल पारीक, राजेश बैरवा, हरिकेश बैरवा, समय सिंह मीना, चंचल गर्ग, डॉ. रसिला , कल्पना श्रृंगी, आदि की गरिमामय उपस्थिति बनी रही।