
कोटा। मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए संचालित शिविका विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया। इस समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर सबको मोहित कर दिया। शिविका स्कूल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थापित विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी जयंत विजय पूनम गोस्वामी मोहित राजन आवेश खान आदिल किरण स्नेहा मंगिया आदि ने शानदार प्रस्तुत दी। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोडाणी, विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी आशीष शर्मा रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश व्यास नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी प्रोफेसर अरुण शर्मा राकेश अग्रवाल प्रज्ञा मेहता समाजसेवी जीडी पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरित किए। अंजू अग्रवाल व संगीता मiहेश्वरी ने सभी का आभार प्रकट किया।