
-स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन एकदिवसीय शिविर के रूप में किया गया। प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कल्पना श्रृंगी ने स्वयं सेविकाओं व स्वयंसेवकों को 24 सितंबर को एन.एस.एस. की स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू“ हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है। हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए तथा अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए।
स्थापना दिवस को मनाने हेतु स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने प्रो. दीपा चतुर्वेदी की उपस्थिति में श्रमदान किया कार्यक्रम अधिकारी सुश्री उन्नति जानू, सुश्री उज़मा खानम और श्रीमती गीताबाई मीना के संचालन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।
शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई तथा गमलो का सौंदर्य करण कर के पौधे लगाए गए शिविर के दूसरे सत्र में एन.एस.एस. के पूर्व जिला समन्वयक प्रो. विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर जानकारी दी गई तथा सभी स्वयंसेवकों से यह अपील की गई कि वे अपने आसपास के हर नागरिक को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें, वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते हैं। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया, जिसमें उन्होंने सामुदायिक कार्य एवं समुदाय के साथ जुड़ने के महत्व को दर्शाया। स्वयंसेवक राहुल मेघवाल और अजय प्रजापति ने सभी साथी स्वयंसेवकों को यंग लीडर्स डायलॉग क्विज में सहभागिता सुनिश्चित करवाई और नए स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल पर जोड़ा गया।