
– जनवरी सेशन के रिजल्ट के आधार पर ही जारी की एआईआर
– अप्रैल सेशन के परीक्षा परिणाम में डुप्टीकेट एप्लीकेशन दर्शाते हुए रोका परिणाम
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के परिणामों सैकड़ों विद्यार्थियों के अप्रैल सेशन के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा देने के बावजूद इन विद्यार्थियों के सेशन-2 के परिणाम जारी नहीं हुए हैं और परिणाम में डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर को कारण बताया गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परिणाम जारी होने के साथ ही कई मामले ऐसे सामने आ गए जिसमें विद्यार्थियों के अप्रैल सेशन के परिणाम जारी नहीं किए गए थे और आल इंडिया रैंक जनवरी सेशन के परिणाम के आधार पर ही जारी की गई है। साथ ही इन विद्यार्थियों के अप्रैल सेशन के परिणामों मेंं एन-ए (नॉट अवेलेबल) लिखा हुआ आ रहा है। इसके साथ ही एनटीए स्कोर वाले कॉलम में जनवरी के एप्लीकेशन नम्बर के साथ डूप्लीकेट शब्द लिखा हुआ दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ये ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने जनवरी व अप्रैल सेशन की परीक्षा अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर दी। एनटीए द्वारा इन विद्यार्थियों के अलग-अलग एप्लीकेशन नम्बर पर यूनीक मानते हुए उनकी एक ही ऑल इंडिया रैंक व कैटेगिरी रैंक जारी की गई है। अब इन विद्यार्थियों के सामने बड़ी चुनौती आ गई है कि अप्रैल सेशन की परीक्षा देने के उपरान्त भी इनके जनवरी सेशन पर मिली आल इंडिया रैंक एवं कैटैगिरी रैंक के आधार पर ही काउंसलिंग करनी होगी, जबकि हो सकता है कि इनकी अप्रैल की परीक्षा जनवरी के मुकाबले बेहतर हुई हो, जिससे इन्हें एनटीए स्कोर बेहतर होने की संभावना हो।
आहूजा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान इस तरह की कोई सूचना विद्यार्थियों के लिए जारी नहीं की गई थी कि अलग-अलग आवेदन क्रमांक पर अलग-अलग सेशन में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम रोक लिया जाएगा। यदि ऐसा होता तो आवेदन के दौरान ही उनके व्यक्तिगत विवरण को मिलाते हुए अप्रैल परीक्षा का आवेदन नए आवेदन क्रमांक से रोक लिया जाता। परन्तु अब एनटीए ने विद्यार्थियां के डाटा को मिलान कर अप्रैल परीक्षा के नए आवेदन को डुप्लीकेट मानकर परिणाम रोक लिए हैं। इन विद्यार्थियों के सामने भविष्य में यह एक चुनौती आ गई है कि ना तो इनकी अप्रैल आवेदन पर नई आल इंडिया रैंक जारी नहीं की जा सकती है और आगे बदलाव भी नहीं किया जा सकता।
आहूजा ने बताया कि अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थियों ने अप्रैल के साथ-साथ जनवरी की परीक्षा भी दी। इसके अतिरिक्त 2 लाख 45 हजार 60 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर परीक्षा दी। 2 लाख 45 हजार विद्यार्थियों में से सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने जनवरी और अप्रैल परीक्षा अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से परीक्षा दी। इन्हीं विद्यार्थियों के डाटा को फेच करने के बाद डुप्लीकेट एप्लीकेशन मानते हुए रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं।
-’–
जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 27 से
आहूजा ने बताया जेईई-मेन के परिणामों के बाद अब चयनित शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। जेईई-एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रैल शाम 5 बजे से प्रारंभ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई तक रखी गई है। विद्यार्थियों को जेईई-मेन के आवेदन क्रमांक एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लागइन कर आवेदन करना होगा। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो पारियों में होगी।