शिवराज व शौर्य सिंह के शानदार शतक

-बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता

-आरसीए कोटा को हराकर अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी फाइनल में

कोटा. यूनिक क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड, भदाना कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय फॉर्मेट में खेले जाने वाले लीग मैच में अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम आरसीए कोटा के मध्य खेले गए मैच में अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंतपुरा टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेज गति से रन बनाए और टीम ने 65.5 ओवर में 398 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मध्य क्रम के बल्लेबाज शौर्य सिंह ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तथा अजय डाबी ने 79 रन, नीलय अरोड़ा ने 69 रन और विवेक बागड़ी ने 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान किया। आरसीए कोटा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशवंत कुमार, सारांश सिसोदिया, सावन मीना और अभय ने दो-दो विकेट लिए तथा मनप्रीत सिंह और भव्य कारा ने एक-एक विकेट लिया। इसके पश्चात पहली पारी में आरसीए कोटा की टीम 40.2 ओवर में 191 में रनों पर ही सिमट गई जिसमें सोहेल मोहम्मद ने 46 रन, सारांश सिसोदिया ने 43 रन तथा सावन मीणा ने 23 रनों की पारियां खेली। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान शिवराज ने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए तथा प्रवीण शर्मा ने तीन विकेट, आदर्श गोचर और कुशाल ने एक-एक विकेट लिया। अनंतपुरा टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में कप्तान शिवराज के 105 रनों की शानदार शतकीय पारी तथा प्रतीक्षा सिंह की 72 रनों की और माधव गोपाल गौतम की 58 रनों की अर्धशतकीय पारियों व अजय डाबी के 45 रन की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए वही आरसीए कोटा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनप्रीत सिंह ने तीन विकेट, सारांश सिसोदिया और मन्नू मोहन ने दो-दो विकेट तथा अभिराज सिंह ने एक विकेट लिया। तथा इसके साथ ही मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। अनंतपुरा टीम ने यह मुकाबला पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत लिया तथा प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया। मैच के पश्चात अनंतपुरा टीम के कप्तान शिवराज को शानदार शतकीय पारी एवं पांच विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच से तथा आरसीए कोटा टीम के मन्नू मोहन को फाइटर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि आरसीए कोटा टीम के हेड कोच जीतू सिंह, अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच अनस अली, समी उल हक, अविनाश मीणा एवं आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments