
कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मंगलवार दोपहर आल इंडिया कोटा काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नियम जारी कर दिए गए। इसमें पात्र और अपात्र कैंडिडेट को भी परिभाषित किया गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी-2024 की रैंक्स के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में अभी तक रिक्त रही सीट्स पर प्रवेश के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की घोषणा की है। नोटिस में यह भी परिभाषित किया गया है कि इस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए कौन से कैंडिडेट इस काउंसलिंग के लिए पात्रता रखते है और कौन से कैंडिडेट इस काउंसलिंग के लिए पात्रता नहीं रखते हैं।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दिशा-निर्देशों में बताया कि इसमें कोई भी कैंडिडेट नया रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएगा यानी कि ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने अभी तक एमसीसी आल इंडिया कोटा काउंसलिंग के पूर्व में संपन्न हुए। किसी भी राउंड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे अब इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल नहीं हो पाएंगे। केवल ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमसीसी आल इंडिया कोटा काउंसलिंग के पूर्व मे संपन्न हुए प्रथम द्वितीय तृतीय तथा स्ट्रे वैकेंसी राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, वे ही कैंडिडेट इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए पात्रता रखते है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी देर रात तक एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की उपलब्ध वेकेंट सीटों की संख्या भी जारी कर देगी तथा जिन भी कैंडिडेट्स को सीट अलॉट होती है,। उनको अपने अलॉटेड कॉलेज में फिजिकल रिपोर्ट और जॉइनिंग पूर्व में जारी समय सीमा के अंदर करनी होगी।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड मे शामिल होने के लिए कैंडिडेट को एक अंडरटेकिंग भी सबमिट करनी होगी. जिसमें कैंडिडेट यह घोषणा करेंगे कि वे स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट कर रहे है और उन्हें ऑल इंडिया और स्टेट कोटा काउंसलिंग से अभी तक एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की कोई भी सीट अलॉटेड नहीं हुई है।
– यदि कैंडिडेट को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में कोई भी सीट अलॉट हो जाती है, तो वे अलॉटेड कॉलेज को तुरंत जॉइन करेंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते है तो उनकी सिक्योरिटी डिपाजिट भी फॉरफ़ीट कर ली जाएगी तथा वे नीट यूजी 2025 की पात्रता भी खो देंगे।
– रजिस्टर्ड कैंडिडेट के पास एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की कोई भी सीट अलॉटेड या ज्वाइंड नहीं होनी चाहिए।
– स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में फ्रेश चॉइस फिलिंग की जाएगी।
– पूर्व काउंसलिंग राउंड मे कैंडिडेट द्वारा सब्मिटेड चॉइस को नल एंड वॉइड मानी जाएगी।
– कैंडिडेट को एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की गवर्नमेंट सीटों के चयन के लिए 50 हजार रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट करानी होगी, वहीँ डीम्ड यूनिवर्सिटी सीट्स के चयन के लिए यह सिक्योरिटी डिपाजिट 3 लाख रुपए रहेगी।
– सिक्योरिटी डिपाजिट तभी रिफंडेबल रहेगी जब कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज को जाकर ज्वाइन करता है। अन्यथा सिक्योरिटी डिपाजिट फॉरफ़ीट हो जाएगी।
– स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हे एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की कोई भी सीट मिल गई है , उनका डाटा भी एससीसी द्वारा स्टेट की काउंसलिंग अथॉरिटी को शेयर करेंगी।
– कैंडिडेट को ऑल इंडिया कोटा से कोई भी सीट अलॉट की गई है ऐसे कैंडिडेट्स को स्टेट काउंसलिंग मे शामिल नहीं किया जाएगा।