
कोटा. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के कोचिंग विद्यार्थियों को सुरक्षित तथा सकारात्मक माहौल देने के लिए क्यूपीआर इंस्टीट्यूट की ओर से गेट कीपर ट्रेनिंग का दूसरा चरण बुधवार से शुरू कर दिया गया। इन्द्रविहार स्थित एलन समर्थ कैम्पस में आयोजित इस ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत करने के लिए जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी पहुंचे। इस सेशन में राजीव गांधी नगर, इन्द्रविहार क्षेत्र के 350 से अधिक कोचिंग, हॉस्टल, मैस और संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने गेटकीपर ट्रेनिंग के तहत दी जाने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटा पढ़ने आ रहे बच्चे हमारी जिम्मेदारी हैं। उन्हें घर से दूर परिवार जैसा माहौल मिले। उनके लिए हम चिंतित और सचेत रहें। उनकी गतिविधियां हमारी नजर में हो, यह सब इस शहर के लिए जरूरी है। कोटा कॅरियर के साथ केयर के लिए भी पहचाना जाए, इसी में हम सभी की सार्थकता है। इसके लिए किसी एक व्यक्ति के प्रयासों से काम नहीं चलेगा, हम सभी को उत्साहित होकर बच्चों की केयरिंग करनी होगी। जिला प्रशासन द्वारा जब ये प्रयास शुरू किए गए तो इनके सकारात्मक परिणाम आए हैं और बदलाव आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि कामयाब कोटा अभियान के तहत कोचिंग क्षेत्र में हॉस्टल संचालकों, मैस संचालकों, कोचिंग कार्मिकों के लिए क्यूपीआर इंस्टीट्यूट की ओर से गेट कीपर ट्रेनिंग गत वर्ष से शुरू की गई थी और शहर में करीब 5 हजार लोगों को यह ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग का दूसरा फेज शुरू किया गया है, जिसमें पहले ट्रेनिंग ले चुके लोगों को भी ट्रेपिंग लेना अनिवार्य है। पहले दिन एलन के इंदिरा विहार स्थित समर्थ कैम्पस में ट्रेनिंग हुई। इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले दिन करीब 350 हॉस्टल कर्मचारियों ने ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। केन्द्र सरकार से सम्बद्ध क्यूपीआर इंस्टीट्यूट से सर्टिफाइड ट्रेनर ने यह ट्रेनिंग दी। बोरखेड़ा में सुपथ बल्डिंग में अगला ट्रेनिंग सेशन होगा। इसमें क्वेच्शन में सवाल पूछा और सवाल पहचानना। पी-परस्यूड, बातचीत के लिए राजी करना और आर-रैफर समस्या होने पर संबंधित काउंसलर्स या अन्य जिम्मेदारों को रैफर करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों के व्यवहार, उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल तथा उनके द्वारा किसी भी घटना से पहले दी जाने वाली चेतावनी को समझने के बारे में बताया जा रहा है। कार्यक्रम में एलन के वाइस प्रसीडेंट डॉ.गौरव माहेश्वरी, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल, ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसासटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत मौजूद रहे।

















