जेईई-मेन अप्रैल सेशन का परीक्षा शेड्युल जारी, 2 अप्रैल से परीक्षाएं

iit

– पांच दिनों में 9 शिफ्टों में बीई-बीटेक और एक शिफ्ट में बीआर्क

– 2, 3, 4, 7 एवं 8 अप्रैल को बीई-बीटेक और बीआर्क 9 अप्रैल

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल सेशन का शेड्युल सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी किए गए शेड्युल के अनुसार 2 से 9 अप्रैल के मध्य बीई-बीटेक एवं बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी किए गए शेड्युल के अनुसार बीई-बीटेक की परीक्षा 5 दिनों में 9 शिफ्टों में संपन्न होगी। यह परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रैल को दो पारियों सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के मध्य होगी। वहीं 8 अप्रैल को एक शिफ्ट में 3 से 6 के मध्य करवाई जाएगी। 9 अप्रैल को बीआर्क परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 से 12.30 के मध्य संपन्न होगी।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई-मेन के इतिहास में सर्वाधिक 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें सेशन-1 के लिए 13 लाख 78 हजार स्टूडेंट्स ने एवं सेशन 2 के लिए 2 लाख 70 हजार नए यूनिक कैंडिंडेट ने रजिस्ट्रेशन किया है। ये दो लाख 70 हजार ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पूर्व में जनवरी जेईई-मेन की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था। इस वर्ष अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 12 लाख संभावित है। इसमें जनवरी जेईई-मेन परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों के साथ-साथ अप्रैल परीक्षा के लिए नए यूनिक कैंडिंडेट शामिल होंगे। हर वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक जनवरी जेईई-मेन देने वाले स्टूडेंट्स अपने एनटीए स्कोर को बढ़ाने के लिए पुनः अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल होते हैं।

जनवरी जेईई-मेन की अप्रैल सेशन की परीक्षा संपन्न होने के पश्चात दोनों में परीक्षा में हायर एनटीए स्कोर पर आल इंडिया रैंक 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। जेईई-मेन अप्रैल सेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडवांस्ड एग्जाम सिटी इंटीमेशन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments