
-एनआईटी -ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग
कोटा। देश की एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही 13 हज़ार 727 सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा तीन स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग करवाई जा रही है, सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त शाम 5 बजे तक एवं च्वाइस फिलिंग 7 अगस्त तक की जा सकती है इसके बाद पहला सीट आवंटन 9 अगस्त सुबह 10 बजे जारी किया जायेगा।
——-
जोसा काउंसलिंग में हुई गलतियों में सुधार का सुनहरा अवसर
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स ने जोसा काउंसलिंग में एनआईटी-ट्रिपलआईटी की च्वाइस फिलिंग में कोई भी गलती कर दी थी तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर है क्योकि सीएसएबी काउंसलिंग में सभी स्टूडेंट्स को सारे एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 संस्थानों की कुल 13727 सीटें के लिए 627 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है। इसमें 32 एनआईटी की 287 ब्रांच च्वाइसेज,26 ट्रिपलआईटी की 115 ब्रांच च्वाइसेज एवं 45 जीएफटीआई कि 225 ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं। स्पेशल राउण्ड काउन्सलिंग में वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले जोसा काउन्सलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के पष्चात पर्शिअल प्रवेश फीस जमा कर दी है एवं साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउन्सलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है। ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे। स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है। साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी।