पर्यावरणविद् डॉ. एल.के. दाधीच की पुण्यतिथि पर जंगल बचाने का आह्वान

img 20250623 wa0222

कोटा। पर्यावरणविद् और जेडीबी कालेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय डॉ. एल.के. दाधीच की आठवीं पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर शाहाबाद एवं जयपुर के डोल का बाढ़ जंगल बचाओ का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनंतपुरा स्मृति वन में पौधा रोपण कर शहर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।
डॉ. दाधीच को आठवीं स्मृति दिवस पर 8 पौधे लगाकर अनंतपुरा स्मृति वन में श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम समन्वयक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि स्मृति वन में सलाहकार समिति व दाधीच परिवार की ओर से आयोजित स्मरण दिवस पर चंबल संसद, जल बिरादरी, कोटा एनवायरमेंटल सोसाईटी, वरिष्ठ जनकल्याण समिति, मानव कल्याण समिति, स्काउट गाइड ,कोटा ग्रीन कम्यूनिटी अखिल भारत वर्ष दिगंबर जैन बघेरवाल संघ, स्व. अमिता देवी भार्गव स्मृति संस्थान, स्वर्गीय कन्हैया लाल श्रीमती रतन बाई मडिया ट्रस्ट ,पर्यावरण परिषद, रामकृष्ण मिशन संस्थान, कोटा डेवलपमेंट फ़ोरम, अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार, ईको डेवलपमेंट कमेटी उदपुरिया, ब्राह्मण महासभा, कोटा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अपने अपने संस्मरण सुनाएं व डॉ. दाधीच के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एस.के. अग्रवाल का जन्म दिवस होने पर उन्हें श्रीफल माला प्रदान कर आर.सी शर्मा, श्रीमती अमर लता शर्मा, स्वप्निल दाधीच,डॉ. शिखा दाधीच, वर्तिका दाधीच ,पीहू दाधीच , चम्बल संसद के अध्यक्ष के. बी. नंदवाना,,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ एल एन शर्मा,विमल जैन, पूर्व पार्षद युधिष्ठिर चांनसी,डी. बी. नाबर,अरुण भार्गव, यज्ञ दत्त हाड़ा ने सम्मानित किया।राजेंद्र जैन शाहाबाद बचाओ आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ता का उपरोक्त अनुसार सम्मान श्रीमती गीता दाधीच, प्रवीण खींचीं, मनीष,डॉ. आर.पी. मीणा, अर्थशास्त्री शिक्षाविद डॉ. गोपाल सिंह आदि ने किया। पर्यावरणविद बृजेश विजयवर्गीय को नदियां बचाओ प्रहरी सम्मान मिलने पर दुपट्टा ओड़ा कर स्मृति वन में बेंच लगाने वाले परिवार जनों व प्रतिनिधियों के. बी.नंदवाना, वरिष्ठ जन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष शंकर असकंदानी,आर.सी.रल्हन, डॉ. लोकमणि गुप्ता, पूरणमल गुप्ता के साथ सम्मानित किया गया। स्मृति वन सलाहकार समिति अनंतपुरा के अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय ने स्मृति वन इतिहास बताने के साथ ही वर्तमान पर्यावरणीय चुनौती शाहबाद एवं डोल का बाढ़ जंगल को बचाने का आह्वान किया।
चम्बल संसद के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र जैन ने शाहाबाद जैव विविधता की चर्चा कर उस पर अपने विचार रखे। श्रीमती गीता दाधीच ने अतिथियों को वथैले व श्रीफल भेंट कर, प्लास्टिक थैली का उपयोग ना हो का संकल्प दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन यज्ञ दत्त हाडा ने किया।

अनंतपुरा स्मृति वन की घोर उपेक्षा पर डॉक्टर एलके दाधीच की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी श्रीमती गीता दाधीच की रूलाई फूट पड़ी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी वर्ग ने इस वन को उपेक्षित कर रखा है जो चिंता का विषय है। जो समाजसेवी वनों को विकसित करने के लिए आगे आते हैं वन विभाग द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जाता इस बारे में राज्य के वन मंत्री एवं वन सचिव को पत्र प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा से अनुरोध किया की यदि आप शहर को हरा भरा बनाना चाहते हैं तो यहां पर वन विभाग में कुशल और समर्पित अधिकारी नियुक्त करें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments