प्रेमचंद जयंती पर तीन कथाकारों का सम्मान

whatsapp image 2025 07 29 at 15.32.20

कोटा। विकल्प जन सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रेमचंद जयंती पर गुरूवार को कहानी पाठ एवं विकल्प कथा सम्मान का आयोजन सीएडी सर्किल स्थित राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय में किया जायेगा. इस वर्ष तीन कथाकारों- सुषमा अग्रवाल (हिंदी), डा. ज़ेबा फ़िज़ा (उर्दू) तथा चंदालाल चकवाला (हाडोती) को विकल्प कथा सम्मान प्रदान किया जायेगा.

तीनों कथाकार अपनी चुनिन्दा कहानी का वाचन करेंगे तथा नारायण शर्मा, राजमल शर्मा तथा डा. नन्द किशोर महावार उन पर अपना अभिमत प्रस्तुत करेंगे. विकल्प के सचिव शकूर अनवर ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा. रमेश वर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता एडवोकेट दिनेशराय द्विवेदी करेंगे. इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को प्राईड ऑफ़ कोटा अवार्ड- वैश्विक मान्यता श्रेणी- 2025 भी प्रदान किया जायेगा. संयोजक विजय राघव ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति के तहत प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वीडियो प्रदर्शन तथा भुवनेश बाल विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रेमचंद की एक कहानी का नाट्य संवाद भी प्रस्तुत किया जायेगा.

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments