
– उत्कृष्ट कार्य के लिए भुवनेश गुप्ता को भाटिया कंपनी ने नवाजा
कोटा. भाटिया कंपनी की ओर से एक माह तक चले रोड सेफ्टी अभियान को लेकर कई संस्थानों की ओर से रक्त वीर एवं सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने वाले समाजसेवी भुवनेश गुप्ता का सम्मान किया गया। भुवनेश गुप्ता द्वारा एक माह तक कई माध्यमों से रोड पर चलने के नियम, वर्तमान परिपेक्ष में बढ़ते हुए ट्रैफिक से हो रही दुर्घटनाओं से सवाचेत करने एवं प्रशासन के साथ मिलकर कई रैली, रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान एवं जागरूकता पोस्टर विमोचन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के चलते कोटा शहर में कई लोगों ने रोड पर चलने के नियमों का पालन करने की शपथ ली साथ ही कई संस्थाओं के माध्यम से भी जन-जन को जागृत करने का महा अभियान चलाया गया। इस महा अभियान से कई संस्थाएं और प्रेरित हुई ऐसे में भाटिया एंड कंपनी के निदेशक प्रेम भाटिया द्वारा भुवनेश गुप्ता का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेम भाटिया ने कहा कि यदि यह अभियान वर्ष पर्यंत चलता है तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। आने वाले समय में भाटिया एंड कंपनी भी इस तरह के आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करेगी।