सेवानिवृत पुलिस संगठन की स्मारिका का विमोचन जयपुर में होगा

9cb4d12b c567 448f a12c 2e12ebcbe5ad

कोटा. राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान की अत्यावश्यक बैठक जसवंत संपतराम, सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित की गई जिसमें समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं कोटा संभाग के चारों जिले के अध्यक्षों ने भी भाग लिया । बैठक में संगठन द्वारा प्रकाशित किए जाने वाली स्मारिका के विमोचन के संबंध में भी विस्तृत विचार विमर्श कर मुख्य अतिथि के नाम को अंतिम रूप दिया जाकर शीघ्र ही जयपुर में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। आगामी माह में संगठन के नए प्रदेशाध्यक्ष का मनोनयन भी प्रस्तावित है जिसमें प्रदेश नंद लाल पवन, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को यह महत्वपूर्ण दायित्व देने की प्रबल संभावना है। इस पर भी सहमति बनी कि जब तक कम्यूटेशन की राशि की वसूली अवधि को सीमित किए जाने अथवा इस पर देय ब्याज की राशि में सक्षम स्तर पर संशोधन की कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक 10 वर्ष 8 माह की अवधि पूर्ण कर चुके समस्त पेंशनर्स से, प्रकरण के अंतिम रूप से निस्तारित होने तक इसकी वसूली स्थगित रखी जाए। साथ ही कोटा संभाग द्वारा पुलिस कल्याण निधि की राशि में कथित अनियमितताओं के संबंध में पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार को प्रेषित पत्र पर अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में भी रोष व्यक्त किया गया तथा इस मुद्दे को युद्धस्तर पर पुनः उठाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर लंबित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की कार्रवाई पर भी सहमति बनी एवं सदस्यता अभियान को गति देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संभागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि, जिला कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ के जिलाध्यक्ष क्रमशः तेजराज सिंह, भारत सिंह, प्रेमचंद गुर्जर तथा मुबारक खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं अपने-अपने जिलों की समस्या से प्रदेश पदाधिकारियो को विस्तारपूर्वक अवगत कराया व उनके नियम सम्मत निराकरण की मांग की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments