कोटा जिले के 70 गांवों में होगा जल संग्रहण कार्य

कार्यों को पूर्ण कर तीन अक्टूबर तक योजना के समस्त कार्यों को मोबाईल एप पर जियो टेग करने व पूर्व में विद्यमान जल संरचनाओं को भी प्री-सर्वे में जियो टेग करने के निर्देश दिये

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलक्टर ने सभी विभाग राज्य स्तर से निर्धारित समय के अनुसार कार्यों को पूर्ण कर तीन अक्टूबर तक योजना के समस्त कार्यों को मोबाईल एप पर जियो टेग करने व पूर्व में विद्यमान जल संरचनाओं को भी प्री-सर्वे में जियो टेग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी लाईन विभाग योजना की डीपीआर तैयार करने से संबंधित सूचनाऐं तीन दिवस में नोडल विभाग जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग को निर्धारित प्रपत्रों में उपलब्ध करवाये ताकि डीपीआर तैयार करने का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने योजना के प्रथम चरण के पूर्ण होने के बाद भी कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र योजना के पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी लाईन विभागों को राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण के समस्त कार्यों को 3 दिवस में पूर्ण कर कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र योजना के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।

पांच से आठ हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल का चयन किया जाकर कार्य कराये जायेगे

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि योजना में प्रत्येक ब्लॉक में लगभग पांच से आठ हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल का चयन किया जाकर कार्य कराये जायेगे। विभागों के समन्वय से विभागीय योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा एवं राज्य सरकार द्वारा विशिष्ठ राषि उपलब्ध करवाकर कार्यो का सम्पादन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के द्वितीय चरण में जिले के सभी 5 ब्लॉक में गांवो का चयन राज्य स्तर से किया गया है।

19 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों का चयन

अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग डीके बंसल ने बताया कि जिले में योजना के तहत 19 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों का चयन किया गया है जिसमें विभागीय योजनाओं, केन्द्र प्रर्वर्तित योजनाओं एवं योजना में किये गये प्रावधानों के अनुसार प्राथमिकता तय करते हुए कार्य पूर्ण कराये जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में जिले में 19 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों का चयन किया गया है जिसमें पंचायत समिति सांगोद की तीन पंचायत देवली, बालूहेड़ा एवं झालरी, सुल्तानपुर की कोटड़दीपसिंह, टाकरवाड़ा एवं झाडगांव, इटावा कि जाटवाडा, खातौली एवं निमोला, खैराबाद की देवलीखुर्द, धरनावद, लखरिया, जुल्मी, गादिया, अरनियां कलां एवं लक्ष्मीपुरा तथा पंचायत समिति लाड़पुरा में बोरावास, कोलाना एवं डोल्या का चयन किया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments