
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि दादाबाड़ी थाना प्रभारी राम भरोसी मीणा ने थाना क्षेत्र के वसंत विहार रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक दुपहिया वाहन से आ रहे दो संदिग्ध युवकों चैन सिंह (22) व धन सिंह (30) को रोककर जब उनके वाहन की तलाशी ली तो उसकी डिक्की में से पुलिस को एक किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपी वर्तमान में दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के बालाकुंड में निवास करते हैं लेकिन मूल रूप से वे कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हनोतिया गांव के निवासी है। दादाबाड़ी पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन दोनों युवकों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जाता है।