-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा के किशोर पुरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार किशोरपुरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर मकान से जा टकराई। हादसे के वक्त इतना तेज धमाका हुआ कि घटनास्थल से कुछ दूरी तक के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि गनीमत यह रही कि मकान में सो रहे लोग किसी तरह के हादसे का शिकार नहीं हुए। वही कार में मौजूद लोगों को भी ज्यादा चोट नहीं आई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सीधा मकान की दीवार से जा टकराई। घटना गुरुवार देर रात 11:30 बजे करीब की है। जिस मकान की दीवार से कार टकराई उसमें रहने वाली शमीम ने बताया कि ” रात को खाना खाकर हम लोग सो रहे थे। पहले वाले कमरे में जिस की दीवार से कार टकराई वहां पर मैं और पति, आगे वाले कमरे में बेटा और बहू सो रहे थे। समय ठीक से याद नहीं लेकिन 12 बजे करीब बहुत तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ। उठकर बाहर आकर देखा तो कार पलटी हुई थी। हमारे मकान की दीवार से टकराई थी जिससे की दीवार का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने ही कार को सीधा किया और उसमें से लोगों को बाहर निकाला।”
दूर तक सुनाई दी आवाज
किशोरपुरा इलाके में ही घटनास्थल से कुछ दूर रहने वाले अनीस अहमद ने बताया कि रात को हमारे घर तक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जबकि घटनास्थल से उनका मकान करीब 300 मीटर दूर है। हम दौड़कर मौके पर पहुंचे तो कार पलटी हुई थी जिसे सीधा किया। उसमें दो लोग बैठे थे हालांकि कार केयर भेद खुलने की वजह से दोनों को भी कोई खास चोट नहीं आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद कार सवारों के परिचित भी वहां पहुंच गए और उन्हें लेकर व कार को लेकर चले गए।
कुत्ता सामने आने से हुआ हादसा
इस मामले में किशोरपुरा थाने के सीआई हरलाल मीणा से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि मामले में किसी तरफ से कोई शिकायत भी नहीं दी गई है, न हीं हादसे में कोई घायल हुआ है। शुरुआती तौर पर जब पता किया तो यह सामने आया कि कार के सामने अचानक कुत्ता आ जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई थी और मकान से जा टकराई।