अमित पारीक
कोटा। नर्सिंगकर्मी से मारपीट के मामले को लेकर एमबीएस के आउटडोर में नर्सिंग कर्मियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। पीडित ने आरोप लगाया कि रेलवे कॉलोनी सीआई ने उसके साथ मारपीट की। नर्सिंग एसोसिएशन ने आरोपी सीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलापफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलापफ कार्रवाई नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। एसोएिसशन ने पीडित बलराम मीणा से सार्वजनिक रूप से मापफी मांगने की मांग की है। नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Advertisement
Subscribe
0 Comments
Oldest