कोटा के इन्क्यूबेटर सेंटर का गहलोत 20 अगस्त को लोकार्पण करेंगे

सभी जिलों के स्टार्ट-अप को व्यवसायिक मार्गदर्शन मिलेगा

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा संभाग के स्टार्ट-अप को व्यवसायिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नवनिर्मित इन्क्यूबेटर सेंटर का शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा निर्मित इन्क्यूबेटर सेंटर में सभाग के सभी जिलों के स्टार्ट-अप को व्यवसायिक मार्गदर्शन मिलेगा। इस भवन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। सयुंक्त निदेशक मुकेश विजय ने बताया कि मुख्यमंत्री बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित डीजी फेस्ट के उद्घाटन समारोह के समय वर्चुअली रूप से जुडकर नवनिर्मिन भवन का लोकापर्ण करेंगे।

आधार नामांकन केन्द्र के लिये आवेदन मांगे

कोटा जिले की पंचायत समिति, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आधार नामांकन केन्द्र खोले जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने आगामी 7 दिवस में आवेदन आमंत्रित किये है। सयुक्त निदेशक मुकेश विजय ने बताया कि जिला कोटा की पंचायत समिति-तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर आधार नामांकन-अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आधार ऑपरेटर बनने के इच्छुक व्यक्तियों से आगामी 7 दिवस में आवेदन आमन्त्रित किये है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आगामी 7 दिवस में जिला कार्यालय, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग कोटा (राजीव गांधी सेवा केन्द्र-कलेक्ट्रेट परिसर) में जमा कर सकता है।निर्धारित प्रपत्र, चयनित स्थानो की सूची एवं विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट www.kota.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments