कोटा।अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष मनोज गौतम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद चित्तौड़ प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर गौतम ने कहा की सन 1992 से ही परिषद आम लोगों को विशेषकर निर्धन व वंचित लोगों को कानूनी जानकारी, सहायता एवं उपलब्ध कराने हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास के माध्यम से परिषद अपने ध्येय वाक्य ,न्याय मम धर्म, से जुड़े आदर्शों और उद्देश्यों के प्रति अपनी अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है न्यायिक व्यवस्था के सामने लगातार बढ़ती चुनौतीयो को देखते हुए राष्ट्र हित में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा,पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा,हरीश शर्मा,पूर्व महासचिव रामबाबू मालव,पदम गौत्तम,पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, शेलेश जैन,बनवारी दाधीच, संजय शर्मा,भारत सिंह अड़सेला,मोहन मालव,अजय श्रृंगी,सत्यवीर सिंह,सहित सैकड़ों वकीलों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दी है।

















