
-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टिविस्ट)
कोटा। टीम रेलवे समाज सेवी कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला संगठन है। समाज सेवा की इस कड़ी में टीम द्वारा रेलवे यार्ड के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद गरीब मजदूरों की सहायता की गइ्र। तेज सर्दी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि युवा मिलनसार जिलाकोषाधिकारी लोकेन्द्र चौधरी, टीम रेलवे के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, धर्मवीर चौधरी, विष्णु सोलंकी, सुरेश, सचिन, नीरज, रणजीत, सुरेंद्र, मुकेश, रामस्वरूप, मुकनाराम, राजेश सोलंकी, शशिपाल, सतीश, हेमंत कुंतल, राजूराम, देवेन्द्र, बी के सिंह, विपिन बांसरा, मुकेश, जवनाराम, भूदेव, नानूराम, पवन चौधरी, देवेंद्र छोंकरए आदि के साथ जाट समाज के पदाधिकारी शरद चौधरी, सतवीर चौधरी, जवाहर सिंह, गोविंद छोकर आदि ने टीम के साथ कम्बल वितरण में सभी समाज वंन्धुओ ने बढ. चढकर हिस्सा लिया एवं आयोजन को सफल बनाया।
कड़कड़ाती सर्दी में ऐसे उपहार पाकर सभी जरूरतमंद बेहद खुश थे एवं सभी को दुआएं दीं ।