
-अमित पारीक-

कोटा। कांग्रेस पार्टी के कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुक्रवार को हुई बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस नेता नईमुद्दीन के समर्थक भिड़ गए।
कोटा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू समर्थकों के बीव नारेबाजी और हंगामा होता रहा। बैठक में कोटा के जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा भी उपस्थित थे।
Advertisement


















चुनाव की आहट आते ही राजनेता जनता के हाथ जोडनै लगते है,और सत्ता की कुर्सी मिलते ही, मतदाता जिसके वोट की सीढ़ी चढ़कर सत्ता में पहुंचते हैं,उसके हाथ जोड़ने पर भी मुंह मोड़ लेते हैं. यह है भारत का महान प्रजातंत्र.