
-प्रेरणा क्लब और अनुष्का नृत्य कला केंद्र का आयोजन
कोटा। प्रेरणा क्लब के तत्वावधान में अनुष्का नृत्य कला केंद्र के सहयोग से तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुष्का नृत्य कला केन्द्र की संयोजक अंजना शर्मा ने बताया कि यहाँ बालिकाओं को कत्थक नृत्य की शिक्षा दी जाती है और इसी क्रम में, आने वाली छात्राओं के लिए यह तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य कोटा शहर की प्रत्येक छात्रा तक इस अभियान को पहुँचाना है। इसकी शुरुआत हमने अपने संस्थान से की है और आगे हम इसे बड़े स्तर पर भी आयोजित करेंगे।”
कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न व्यावहारिक उपाय सिखाए गए। लगभग 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रेरणा क्लब की अध्यक्ष नीलाक्षी श्रीवास्तव एवं श्रुति जौहरी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ समय-समय पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाती रहेंगी और यह बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षण की भूमिका ऋतिका, वर्षा, आंचल और ज्योति ने निभाई, जिन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक कौशल सिखाए और उन्हें आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी।