
कोटा। बाडमेर में 26 से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित हुई 68वी राज्य स्तरीय विद्यालयी वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्टस अकेडमी के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण , 4 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक प्राप्त किए है। कोटा वूषू एसोसिएषन के महासचिव अषोक गोतम ने बताया कि षहर के अलग-अलग विद्यायालयों में अध्यनरत इन खिलाडियों में अक्षी पंचोली, आदित्य भारती और नवदीप वर्मा ने स्वर्ण पदक, केशव टेलर, अर्श कंठेर, नव्या शर्मा व सूर्यांशी ने कांस्य पदक और शिविका खटाना, वंशिका मेरोठा, त्रिलोक चंद व जियांश पारेता ने कांस्य पदक प्राप्त किए है। आॅल ओवर प्रतियोगिता में कोटा टीम अंडर 19बालक वर्ग में द्वितीय स्थान व अंडर 19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान पर रही। इिस उपलब्धि के लिए कोटा वूषू एसोसिएषन के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, सूरज गौतम कृष्ण मुरारी, शशी कुमार, मधुसूदन माली ने सभी खिलाडियों और कोच देवेन्द्र मालव को बधाई दी और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।