
कोटा। तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में बुधवार को संध्या आरती के पश्चात चार प्रहर की आरती का श्रीगणेश रात्रि 8 बजे श्री गणेश पूजन से कि जावेगा।
पांच प्रखांढ पंडितों के श्री मुख से रूद्री पाठ का पठन-पाठन से अभिषेक किया जाएगा।दूध, दही,शहद,घी, शक्कर,ईख रस एवं प्रयाग राज के कुंभ कलश से भक्तौ द्वारा अभिषेक किया जाएगा। रवि अग्रवाल ने बताया है कि 8:30,10:30,12:30,2: 30 चार प्रहर का अभिषेक कर भक्तों के मध्य 4:30 बजे महाआरती होगी।
Advertisement