तुम्हारी हर अदा पहचानता हूंँ। रहूॅंगा अब ज़रा हुशियार तुम से।।

d628c7f0 932b 4ead 878d d81a8a4d4378
फोटो साभार अखिलेश कुमार

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

shakoor anwar
शकूर अनवर

उलझते ही रहे बेकार तुम से।
कोई जीता भला सरकार तुम से।।
*
किसी की बात कब मानी है तुमने।
यही था मसअला हर बार तुम से।।
*
ज़हे-क़िस्मत* तुम्हारी दुश्मनी भी।
रहेगा ज़िंदगी भर प्यार तुम से।।
*
मैं अपनी हसरतों को बेचकर अब।
करूॅंगा इक नया व्यापार तुम से।।
*
तुम्हारी हर अदा पहचानता हूंँ।
रहूॅंगा अब ज़रा हुशियार तुम से।।
*
तुम्हारे दम से है इस घर की रौनक़।
दरख़्शाँ सब दरो-दीवार तुम से।।
*
बनोगे तुम अगर पतवार “अनवर”।
लगेगी दिल की कश्ती पार तुम से।।
*
शकूर अनवर
ज़हे क़िस्मत*खुश किस्मती,सौभाग्य
दरख़्शाँ* चमकदार
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments