परिंदे आ ही जाते हैं

whatsapp image 2024 12 21 at 18.26.43
फोटो साभार ए एच जैदी

– विवेक कुमार मिश्र

vivek kumar mishra
विवेक कुमार मिश्र

जब ठंड के मारे मारे हाड़ तक गल रहे हों
जब एक कदम चलने की हिम्मत न हो
तब भी हजारों हजार किलोमीटर उड़ कर
आते हैं परिंदे, हां परिंदे घर के लिए,
प्रेम के लिए
और-और पृथ्वी से
अटूट लगाव लिए
आ ही जाते हैं
परिंदों ने हार नहीं मानी
अपने पंखों में समेट ली धरती की दूरियां
और नाप ली पूरी पृथ्वी
कहते हैं कि जब कोई
परिंदों की तरह चलता है
तो धरती भी छोटी पड़ जाती
आदमी कुछ करें या न करें
पर परिंदों से जीने की
परिभाषा तो सीख ही लें
चल कर आ ही जाते हैं परिंदे
कहते हैं कि कैसी भी विपरीत हवाएं हों
परिंदे आ ही जाते हैं जीवन को लिए-लिए ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय
श्रीराम पाण्डेय
4 months ago

परिंदे अंतरराष्ट्रीय सद्भाव और भाई चारे के दूत हैं, प्रकृति की अनूठी देन परिंदों से जीने की परिभाषा तो सीख लें की पंक्तियों से कवि हृदय डाक्टर विवेक मि‌श्र मानवता को शांति का संदेश दिया है