
बारां। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर पुरातत्व और संग्रहालय विभाग जयपुर के राजकीय संग्रहालय बारां एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय संग्रहालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सिंह जादौन ने बताया कि ” यह सेमिनार इंटेक बारां चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी जिसमें नगर के बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा साहित्यकार ,लेखक इतिहासकार सहभागिता करेंगे।
इंटेक बारां चैप्टर के कन्वीनर जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि” सेमिनार का केंद्रीय विषय” गांधी और उनके अहिंसावाद की वर्तमान समय में प्रासंगिकता” होगा जिस पर वक्ता गण अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे।”
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश भर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुरली मनोहर मेहरोत्रा मुख्य अतिथि होंगे वहीं साहित्यकार रजा बारानवी द्वारा अध्यक्षता की जाएगी।
Nice News