
-विवेक कुमार मिश्र-

चाय मन से जब बनती है
तो मन पर राज करती है
चाय की भाप के साथ ही
मन मगन हो जाता है
आह्लादित मन ऐसे चाय के साथ
चल पड़ता है कि बस पूछो मत
चाय के साथ ही काज को गति मिलती
यहां बैठ बैठे चाय के कुल्हड़ पर
हजारों रंग हजारों विचार
और जीवन के तमाम सूत्र खुल जाते हैं
चाय सबसे पहले उलझे तारों को
सुलझाने का काम करती है
कैसा भी विवाद क्यों न हो
चाय के रंग में विवाद भी
घुल कर संवाद हो जाते हैं
इस तरह चाय के घुलते हुए रंग में
क्या से क्या हो जाता
इसे बस चाय के साथ
चलते चलते ही जाना जा सकता
कहते हैं कि…
एक चाय मन की मिल जाये
फिर शाम की शाम हो जाती है
चाय जब मन से बनायी जाती है तो
चाय को पीने के लिए मन भर की चाय
मन से रखनी पड़ती है
चाय जब कड़क स्वाद के साथ आती है
तो मन पर राज करती है
चाय पर आते ही आदमी
चाय के स्वाद और चाय के रंग में
ऐसे खो जाता है कि इसके अलावा
कुछ और हो ही नहीं
चाय पर पूरी दुनिया ही घूम जाती
चाय के रंग में आदमी चल पड़ता है
एक आदमी चाय के साथ ही
भरा पूरा होता है
चाय का रंग ही सजता है
जब मन की चाय बन जाती है
चाय के साथ हम सब अपनी दुनिया में
सुकून का पल तलाशते हैं
इतना ही नहीं चाय पर चाय का रंग
ऐसे चढ़ता है कि इसके अलावा
कुछ और दिखता ही नहीं।