आवाज़ों के शहर में रहकर। सन्नाटों के जाल में गुम हूँ।।

whatsapp image 2025 09 09 at 08.53.04
फोटो साभार एएच जैदी

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

shakoor anwar 129
शकूर अनवर

प्रेम के गहरे ताल में गुम हूँ।
ऑंखों के भोपाल में गुम हूँ।।
*
सय्यारों* की चाल में गुम हूँ।
क़िस्मत के जंजाल* में गुम हूँ।।
*
गहराई का अंदाज़ा कर।
मैं दिल के पाताल में गुम हूँ।।
*
आवाज़ों के शहर में रहकर।
सन्नाटों के जाल में गुम हूँ।।
*
रात ग़ज़ब का सपना देखा।
चाॅंदी की टकसाल में गुम हूँ।।
*
तुम किस उलझन में खोये हो।
मैं तो आटे- दाल में गुम हूँ।।
*
हर कोई तारीख़* बनेगा।
मैं भी माहो- साल* में गुम हूँ।।
*
आप तो अपनी मात बचाओ।
देखो मे इक चाल मैं गुम हूँ।।
*
दुनिया जो भी समझे “अनवर”।
मैं तो अपने हाल में गुम हूँ।।
*
शब्दार्थ:-
सय्यारों*ग्रहों
जंजाल* आफ़त मुसीबत
तारीख़*इतिहास
माहो-साल*साल महीने
शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments