
कोटा। राजस्थान साहित्य अकादमी एवं सर्जना की सहभागिता में जनकवि जगदीश विमल (गुलकंद) शताब्दी समारोह के तहत कोटा में 17 सितंबर को सजृन संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। नागेन्द्र कुमावत के अनुसार बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर में अपरांह दो बजे से आयोजित संगोष्ठि में कई प्रमुख साहित्यकार, कवि और रचनाकार भाग लेंगे। संगोष्ठि में जनकवि जनकवि जगदीश विमल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर उपस्थित रचनाकार चर्चा करेंगे। इसके अलावा सृजन के सामाजिक सरोकार विषय पर डॉ जीवन सिंह मानवी तथा बृजेन्द्र कौशिक गीत गुरिल्ला पर डॉ आनंद कश्यप व्याख्यान देंगे।
Advertisement